Copper Price: कॉपर बाजार में हलचल, कीमतों में तूफानी तेजी, अचानक इतने क्यों चढ़ रहे दाम?
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 02:19 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः कॉपर की कीमतों में एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिल रहा है। MCX पर कॉपर के दाम ₹1,330 के ऊपर पहुंच गए हैं। कॉपर का पिछला बंद भाव 1309.55 रुपए था। इस तेजी के पीछे केवल ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं, बल्कि ग्लोबल सप्लाई-डिमांड में बड़ा असंतुलन जिम्मेदार है।
क्यों चढ़ रहे हैं कॉपर के दाम?
1. अमेरिका के नए टैरिफ का डर
अमेरिका द्वारा refined copper पर नए टैरिफ लगाए जाने की आशंका से कंपनियों और बड़े बायर्स ने पहले ही कॉपर की स्टॉकपाइलिंग शुरू कर दी है। ज्यादा खरीदारी की वजह से अन्य बाजारों में सप्लाई और टाइट हो गई है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
2. दक्षिण अमेरिका में प्रोडक्शन बाधित
दुनिया के बड़े कॉपर उत्पादक देशों चिली और पेरू में खराब मौसम, लगातार बारिश, बाढ़, मजदूरों की हड़ताल और राजनीतिक अनिश्चितता ने माइनिंग गतिविधियों को प्रभावित किया है। इससे ग्लोबल सप्लाई पर दबाव और बढ़ गया है।
3. AI और क्लीन एनर्जी से मजबूत डिमांड
कॉपर की मांग को AI बूम और क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन से बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) में कॉपर की खपत पारंपरिक पेट्रोल कारों से कई गुना ज्यादा होती है।
- डेटा सेंटर्स, AI सर्वर्स और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग में कॉपर-इंटेंसिव वायरिंग और कूलिंग सिस्टम की भारी जरूरत है।
- सोलर, विंड और बैटरी स्टोरेज सेक्टर भी कॉपर पर काफी निर्भर हैं।
चीन का रोल क्या है?
चीन दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर उपभोक्ता है। फिलहाल वहां आउटपुट मजबूत बना हुआ है, जिससे बीच-बीच में हल्की प्रॉफिट-बुकिंग या पुलबैक देखने को मिल सकता है। हालांकि, चीन की बड़ी और स्थिर मांग कीमतों को लंबे समय तक नीचे टिकने नहीं देती।
आगे का आउटलुक
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सप्लाई की कमी, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और लंबी अवधि की मजबूत डिमांड को देखते हुए कॉपर का ट्रेंड फिलहाल तेजी वाला बना हुआ है। हालांकि शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव संभव है लेकिन कुल मिलाकर कॉपर बाजार मजबूत नजर आ रहा है।
