आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक क्षेत्र में निवेश के लिए बिहार बेहतरीन जगह: शाहनवाज

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 10:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग जगत को निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को कहा कि आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक क्षेत्र में बिहार बेहतरीन गंतव्य बन गया है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार में निवेश के लिए कई तरह के नए क्षेत्र तैयार हो रहे हैं।

शाहबवाज ने इकोनॉमिक टाइम्स के ईटी एज की तरफ से आयोजित आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और लॉजिस्टिक सम्मेलन 2022 में कहा, ‘‘ बिहार में बढ़ते उद्योग और इसके आसपास के राज्यों तथा पड़ोसी देशों को मिलाकर करीब 55 करोड़ की आबादी के बड़े बाजार का फायदा बिहार में निवेश करने वालों को मिल रहा है। इसलिए बिहार में आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में निवेश फायदे का सौदा है।’’
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार संपर्क के मामले में अब देश के किसी हिस्से से कम नहीं है और यहां बेहतरीन सड़कों का जाल बिछ चुका है तथा राज्य में आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News