अडाणी एंटरप्राइजेज, दस अन्य कंपनियां कोयला आयात के लिए बोली लगाने को इच्छुक: कोल इंडिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 08:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) अडाणी एंटरप्राइजेज के अलावा 10 अन्य कंपनियों ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की तरफ से आमंत्रित निविदाओं के लिए बोली लगाने में रुचि व्यक्त की है। सीआईएल ने कोयला आयात के लिए बोलियां मंगाई थी।

सार्वजानिक क्षेत्र की खनन कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसने कोयला आयात करने वाली संभावित एजेंसियों के साथ बोली से पहले तीन बैठकें की हैं।
कोल इंडिया ने देश में बिजली संयंत्रों को ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24.16 लाख टन कोयले का आयात करने के लिए पहली निविदा जारी की थी। इसके एक दिन बाद विदेश से 60 लाख टन कोयला मंगाने के लिए मध्यम अवधि की दो निविदाएं जारी की गई थी।
कोल इंडिया ने कहा, ‘‘इस संबंध में 14 जून और 17 जून को बैठकें हुई थीं। इसमें कोयला आयात करने वाली 11 कंपनियों ने सीआईएल के अधिकारियों के साथ भाग लिया था।’’
उनमें से प्रमुख भारतीय कंपनियां ​​अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मोहित मिनरल्स और चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड थीं। कुछ विदेशों कोयला निर्यातक एजेंसियों ने भी इसमें रुचि दिखाई है, जिनमें से एक इंडोनेशिया से है
खनन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘निविदा में बोलीदाताओं ने बोली मूल्य की वैधता की समय सीमा को 90 दिनों से घटाकर 60 दिनों तक करने के महत्वपूर्ण संशोधन का अनुरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने लदान की पहली किस्त की आपूर्ति के लिए समय अवधि को पत्र की तारीख से चार से छह सप्ताह के बीच तय करने के लिए भी कहा था।’’
बोलीदाताओं के अनुरोधों का संज्ञान लेते हुए सीआईएल ने बोली दस्तावेज में संशोधन किया और बिना किसी बाधा के प्रक्रिया को तेज करने के लिए ‘ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल’ पर एक सुधार पत्र जारी किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News