ग्रासिम ने पेंट कारोबार के लिए पूंजीगत व्यय दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये किया

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 07:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि उसने पेंट कारोबार शुरू करने के लिए निर्धारित पूंजीगत व्यय को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही से पेंट उत्पादन शुरू होने की संभावना भी जताई।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने गत वर्ष अगस्त में पेंट कारोबार खड़ा करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लेकिन सजावटी पेंट उद्योग की बदलती हुई जरूरतों को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, ‘‘पेंट कारोबार खड़ा करने पर वर्ष 2024-25 तक करीब 10,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।’’ पेंट उत्पादन की सालाना क्षमता 133.2 करोड़ लीटर रहने का लक्ष्य रखा गया है। उत्पादन जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही तक शुरू हो जाने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि पेंट बनाने के पांच-छह संयंत्र लगाने की योजना है। पानीपत और लुधियाना स्थित प्रस्तावित संयंत्रों का निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। कर्नाटक के चामराजनगर में भी जल्द ही निर्माण शुरू होने का अनुमान है। बाकी तीन संयंत्रों के लिए अभी सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News