जायडस लाइफसाइंसेज की चौथी तिमाही का मुनाफा 41.47 प्रतिशत घटकर 397.4 करोड़ रुपये पर
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 07:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दवा निर्माता जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 41.47 प्रतिशत घटकर 397.4 करोड़ रुपये रह गया। अधिक खर्च और एकमुश्त सूची संबंधी प्रावधानों के कारण मुनाफा घटा है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। दवा विनिर्माता ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 679 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की बीती तिमाही के दौरान परिचालन से कुल आय बढ़कर 3,863.8 करोड़ रुपये पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,670.3 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसका कुल खर्च 3,370 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 3,019.3 करोड़ रुपये रहा था।
31 मार्च, 2022 को समाप्त समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 4,487.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,133.6 करोड़ रुपये रहा था।
बीते समूचे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन से कुल आय 15,265.2 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 14,403.5 करोड़ रुपये थी।
जायडस के निदेशक मंडल ने प्रत्येक एक रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है। इस पर 10 अगस्त, 2022 को होने वाली आगामी सालाना आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। दवा विनिर्माता ने वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 679 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की बीती तिमाही के दौरान परिचालन से कुल आय बढ़कर 3,863.8 करोड़ रुपये पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,670.3 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसका कुल खर्च 3,370 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 3,019.3 करोड़ रुपये रहा था।
31 मार्च, 2022 को समाप्त समूचे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 4,487.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,133.6 करोड़ रुपये रहा था।
बीते समूचे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन से कुल आय 15,265.2 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 14,403.5 करोड़ रुपये थी।
जायडस के निदेशक मंडल ने प्रत्येक एक रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है। इस पर 10 अगस्त, 2022 को होने वाली आगामी सालाना आमसभा में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हैदरपुरा मुठभेड़ : शीर्ष अदालत ने कब्र से शव निकालने की याचिका पर सुनवाई का हाईकोर्ट को दिया निर्देश

Recommended News

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकवाद पर काबू है : मनोज सिन्हा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,369 नए मामले, 5 मरीजों की मौत

भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली अशोक सिंह भोक्ता गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद