मार्च तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5,199 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 06:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी का मार्च में खत्म तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ करीब 12 फीसदी बढ़कर 5,199.51 करोड़ रुपये रहा है।

एनटीपीसी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 4649.49 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में एनटीपीसी की कुल आय बढ़कर 37,724.42 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 31,687.24 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2021-22 में एनटीपीसी का समेकित शुद्ध मुनाफा बढ़कर 16,960.29 करोड़ रुपये हो गया जो 2020-21 में 14,969.40 करोड़ रुपये था। वहीं 2021-22 में कुल आय बढ़कर 13,4994.31 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 11,5546.83 करोड़ रुपये थी।
एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इससे पहले फरवरी 2022 में चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश दिया गया था।

कंपनी का औसत ऊर्जा शुल्क 2021-22 में 3.98 रुपये प्रति यूनिट था जबकि 2020-21 में यह 3.77 रुपये प्रति यूनिट था।

मार्च तिमाही में ऊर्जा संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़कर 5.228 करोड़ टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 4.568 करोड़ टन थी। इसी तरह बीते वित्त वर्ष में ऊर्जा संयंत्रों को कोयला आपूर्ति 19.563 करोड़ टन हो गई जो सालभर पहले 17.024 करोड़ टन थी।

आयातित कोयले की आपूर्ति भी मार्च तिमाही में बढ़कर 10.7 लाख टन हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 3.1 लाख टन थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में आयातित कोयले की आपूर्ति 24.70 लाख टन हो गई जो 2020-21 में 9.2 लाख टन थी।

मार्च तिमाही में सकल ऊर्जा उत्पादन बढ़कर 79.92 अरब यूनिट हो गया जो साल भर पहले 77.63 अरब यूनिट था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News