फेडबैंक फाइनेंशियल, ड्रीमफोक्स, आर्कियन केमिकल को मिली आईपीओ लाने की मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 09:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक की अनुषंगी इकाई फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर मंच ड्रीमफोक्स सर्विसेज और विशेष समुद्री रसायन विनिर्माता आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन तीनों कंपनियों की तरफ से आईपीओ की मंजूरी के लिए दाखिल आवेदन को स्वीकृति दे दी है।
बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को बताया कि इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदनों पर 9-13 मई के दौरान ''निष्कर्ष'' पत्र जारी कर दिए गए। कंपनियों ने इसी साल जनवरी-फरवरी में आईपीओ मंजूरी के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे।

इन तीनों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। फेडबैंक फाइनेंशियल 900 करोड़ रुपये के ताजा शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी। ड्रीमफोक्स सर्विसेज 2,18,14,200 शेयरों की खुली बिक्री पेशकश करेगी। वहीं आर्कियन केमिकल 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी।





यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News