बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 280 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 07:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख बने रहने से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 280 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.88 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,308.91 अंक पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 162.45 अंक उछलकर 61,385.48 अंक तक पहुंच गया था।
तेजी के इस रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को लगातार पांच कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद गिरावट आई थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News