जियो ने ट्राई से वोडाफोन आइडिया के नए शुल्क प्लान की शिकायत की
punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 09:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) की नयी शुल्क संरचना की शिकायत की है। जियो ने ट्राई को लिखे पत्र में कहा है कि वोडाफोन आइडिया की नयी शुल्क दरें कथित तौर पर प्रवेश स्तर के ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने से रोकती हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वोडाफोन आइडिया ने नवंबर में अपनी मोबाइल सेवाओं और डेटा दरों में 18-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
नए शुल्क ढांचे के तहत वीआईएल ने 28 दिन की वैधता के साथ प्रवेश स्तर के प्लान को 75 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया। लेकिन इसके साथ एसएमएस सेवा को नहीं जोड़ा है।
सूत्र ने कहा, ‘‘जियो ने ट्राई से शिकायत की है कि वीआईएल का नया शुल्क कम मूल्य के प्लान का चयन करने वाले लोगों को अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने से रोकता है क्योंकि वीआईएल के प्रवेश स्तर की योजनाओं में आउटगोइंग एसएमएस सुविधा उपलब्ध नहीं है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
वोडाफोन आइडिया ने नवंबर में अपनी मोबाइल सेवाओं और डेटा दरों में 18-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।
नए शुल्क ढांचे के तहत वीआईएल ने 28 दिन की वैधता के साथ प्रवेश स्तर के प्लान को 75 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया। लेकिन इसके साथ एसएमएस सेवा को नहीं जोड़ा है।
सूत्र ने कहा, ‘‘जियो ने ट्राई से शिकायत की है कि वीआईएल का नया शुल्क कम मूल्य के प्लान का चयन करने वाले लोगों को अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करने से रोकता है क्योंकि वीआईएल के प्रवेश स्तर की योजनाओं में आउटगोइंग एसएमएस सुविधा उपलब्ध नहीं है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
J&K : टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकी ढेर, 3 दिन में 10 आतंकवादियों का सफाया

Recommended News

Shukra Pradosh Vrat 2022: सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए भोले बाबा पर चढ़ाएं ये वस्तु

Somvati Amavasya: दरिद्रता दूर करने के लिए सोमवती अमावस्या पर इस विधि से करें स्नान

भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण पोत ‘निर्देशक’ का जलावतरण किया गया

देश में कोविड-19 के 2,710 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,814 हुई