वाणिज्य मंत्रालय की चीन से आयातित टाइल पर डंपिंग-रोधी शुल्क पांच साल तक बढ़ाने की सिफारिश

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 06:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने फर्श एवं छतों के लिए इस्तेमाल होने वाली चीन से आयातित टाइल पर डंपिंग-रोधी शुल्क अगले पांच वर्ष तक जारी रखने की अनुशंसा की है।

मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने एक अधिसूचना में कहा है कि चीनी टाइल पर जारी डंपिंग-रोधी शुल्क हटाए जाने की स्थिति में घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में डंपिंग-रोधी शुल्क को अगले पांच साल तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है।
महानिदेशालय ने चीन से आयातित सस्ती टाइलों पर 1.87 डॉलर प्रति वर्ग मीटर टन की दर से शुल्क लगाने की अनुशंसा की है। इस बारे में अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय लेता है।

डीजीटीआर ने अपनी पड़ताल में यह पाया कि चीन से टाइल का आयात अब भी सामान्य स्तर से कम कीमत पर जारी है जो अपने सस्ते माल को खपाने (डंपिंग) की कोशिश ही है। लिहाजा इस पर डंपिंग-रोधी शुल्क का जारी रहना जरूरी है।

महानिदेशालय के मुताबिक, चीनी टाइल पर डंपिंग-रोधी शुल्क की वजह से वहां से इनके आयात की मात्रा अभी कम है।
देश की तमाम टाइल कंपनियों ने सरकार से चीन से इसके आयात की जांच का अनुरोध किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News