दिल्ली-मुंबई आर्थिक गलियारे के तहत चार औद्योगिक स्मार्ट सिटी का विकास जारी: वाणिज्य मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) के तहत गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चार नये औद्योगिक शहरों का विकास किया जा रहा है और वहां प्रमुख बुनियादी ढांचागत काम पूरा हो चुका है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इन शहरों में 16,750 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ कंपनियों को 138 भूखंड (754 एकड़) आवंटित किए गए हैं।

इन शहरों/नोड्स के प्रमुख (एंकर) निवेशकों में ह्योसुंग (दक्षिण कोरिया), एनएलएमके (रूस), हायर (चीन), टाटा केमिकल्स और अमूल जैसी कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा दूसरे औद्योगिक गलियारों में 23 नोड्स/परियोजनाएं, योजना और विकास के विभिन्न चरणों में हैं।
औद्योगिक गलियारा कार्यक्रम का उद्देश्य देश में विनिर्माण निवेश की सुविधा को लेकर उद्योगों के लिए गुणवत्तापूर्ण, विश्वसनीय, टिकाऊ और मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करके नये स्मार्ट औद्योगिक शहरों का निर्माण करना है। इसका मकसद पूर्ण रूप से तैयार आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) सक्षम उपयोगिताओं का विकास करना है ताकि कंपनियां निवेश के लिये आकर्षित हों।

सरकार ने ऐसे 11 गलियारों को मंजूरी दी है जिनमें 32 परियोजनाओं को चार चरणों में विकसित किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News