पंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 09:27 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) आयकर विभाग ने हाल ही में पंजाब की दो इकाइयों पर छापेमारी के बाद करीब 130 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। इनमें से एक साइकिल इकाई शामिल है। दूसरी इकाई छात्रों को विदेश भेजने और वीजा सेवाएं प्रदान करने का काम करती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
21 अक्टूबर को साइकिल कारोबार में लगी इकाई की तलाशी ली गई।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कार्रवाई से लगभग 150 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता चला। इन छापों के दौरान 2.25 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और दो करोड़ रुपये का सोना भी जब्त किया गया।’’ दूसरा समूह जालंधर का है और छात्रों को विदेश भेजने और अध्ययन वीजा संबंधी सेवाएं प्रदान करने का काम करता है।

इस समूह पर 18 अक्टूबर को छापेमारी की गई थी।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘यह समूह प्रति छात्रों को विदेश भेजने के लिए 10 से 15 लाख रुपये के बीच का शुल्क लेता था। यह राशि उस देश पर निर्भर करती है, जहां छात्र शिक्षा हासिल करना चाहता है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘समूह की पूरी प्राप्तियां पिछले पांच वर्ष में कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये से अधिक नकद में हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News