इन्फोसिस के सीओओ प्रवीन राव जल्द सेवानिवृत्त होंगे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 11:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीन राव चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कंपनी जल्द अपने नयी कॉरपोरेट संरचना की घोषणा करेगी।
इन्फोसिस ने बुधवार को कहा कि कंपनी में नेतृत्व प्रदान करने वाले लोगों का एक मजबूत समूह है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसे भविष्य में शीर्ष स्तर के पदों के लिए किसी तरह की चुनौती नजर नहीं आती।
इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपनी संरचना को लेकर चीजें तय कर ली हैं। आगामी सप्ताहों में हम आंतरिक तौर पर इनकी घोषणा करेंगे। उसके बाद हम इसकी जानकारी देंगे। जल्द आपको इसके बारे में पता चलेगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News