Toll Tax Rules Change: गडकरी का बड़ा ऐलान जल्द: अगले 3 दिन में टोल टैक्स को लेकर जनता को मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप हाईवे पर हर 20-30 किलोमीटर पर टोल देकर परेशान हो जाते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ संकेत दिए हैं कि टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसकी घोषणा अगले तीन दिनों में की जाएगी। गडकरी का कहना है कि नया सिस्टम आने के बाद लोगों को टोल से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, और फिर कोई उन्हें “टोल मंत्री” कहकर ट्रोल नहीं करेगा।

 क्या कहा गडकरी ने ?

एक इंटरव्यू में गडकरी ने कहा, “तीन दिन में ऐसा ऐलान करूंगा कि कोई मुझे ट्रोल नहीं करेगा। लोग जो परेशानी आज महसूस कर रहे हैं, वो खत्म हो जाएगी।” गडकरी ने साफ किया कि वो अभी टोल फ्री जैसी कोई घोषणा नहीं कर रहे, लेकिन सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे टोल से जुड़ी “तकरार खत्म हो जाएगी।”

 नया टोल सिस्टम कैसा हो सकता है?

गडकरी के बयान के बाद चर्चा तेज़ हो गई है कि सरकार टोल वसूली का तरीका पूरी तरह डिजिटल करने वाली है। प्रस्तावित सिस्टम में:

  • GPS आधारित ऑटोमैटिक कटौती की व्यवस्था हो सकती है

  • सफर की दूरी के हिसाब से टोल अपने-आप बैंक खाते से कट जाएगा

  • टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे जाम और समय दोनों की बचत होगी

लाइफटाइम टोल पास का विकल्प?

एक और बड़ी अटकल यह भी है कि सरकार लाइफटाइम टोल पास का विकल्प दे सकती है। इस योजना में:

  • निजी कार मालिक एकमुश्त लगभग ₹30,000 देकर 15 साल के लिए टोल फ्री पास ले सकेंगे

  • इस दौरान उन्हें देशभर के टोल प्लाज़ा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा

  • यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो अक्सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं

 फिलहाल किस सिस्टम से वसूला जाता है टोल?

अभी देशभर में टोल प्लाजा पर FASTag आधारित टोल वसूली हो रही है, जिसमें 20–30 किलोमीटर की दूरी के बाद शुल्क कटता है। हालांकि कई बार सर्वर डाउन, ट्रैफिक जाम या स्कैनिंग फेल जैसे कारणों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्या बदलेगा सबकुछ?

अगर प्रस्तावित योजना लागू होती है, तो यह देश के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। यह न सिर्फ लोगों को राहत देगा, बल्कि टोल वसूली प्रक्रिया को भी पारदर्शी और कारगर बनाएगा।

तीन दिन में होगा ऐलान

अब सबकी निगाहें अगले तीन दिनों पर टिकी हैं, जब नितिन गडकरी सरकार की इस नई योजना का औपचारिक ऐलान करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News