चिप संकट से नए उत्पादों में विलंब, जोखिम से निपटने के उपाय कर रहे हैं : सिएमा

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 05:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) घरेलू उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग सेमीकंडक्टर और चिप के संकट से जूझ रहा है। उद्योग के निकाय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (सिएमा) ने कहा कि यह संकट न केवल 2022 तक बना रहेगा बल्कि इसके 2023 तक भी जाने की आशंका है।
सिएमा के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि कई विनिर्माता अपने उत्पादों में सामग्री के रूप में चिप का इस्तेमाल करते हैं। चिप के संकट से उनकी क्षमता प्रभावित हो रही है। इससे नए उत्पादों की पेशकश में भी विलंब हो रहा है।
नंदी ने कहा कि चिप की कमी और लौह उत्पाद बढ़ने से क्षेत्र में कीमतों में आई गिरावट के प्रभाव समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से थोड़े समय के लिए कंट्रोलर की कमी हो सकती है। नंदी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि त्योहारों के दौरान मांग को पूरा करने के लिए हम निकट भविष्य के जोखिमों से निपटने को उचित उपाय किए हैं।
सेमीकंडक्टर और चिप का इस्तेमाल उद्योग द्वारा बनाए जाने वाले उपकरणों की श्रृंखला के लिए महत्वपूर्ण कलपुर्जों मसलन माइक्रो कंट्रोलर, ऑप्टोकपलर, पावर रिले, स्विच, वैरिस्टर और कनेक्टर के विनिर्माण में होता है।
नंदी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि यह संकट 2022 में भी बना रहेगा और 2023 तक जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News