त्योहारी मांग से सरसों, सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन में सुधार; बिनौला, मूंगफली में गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 03:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) मंडियों में त्योहारी मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन, सीपीओ और कच्चे पॉम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार आया जबकि ऊंचे भाव के कारण मूंगफली तथा नयी फसल आने के कारण बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात 1.5 प्रतिशत तेज बंद हुआ था। उन्होंने कहा कि बाजार में सरसों की उपलब्धता कम है। पिछले वर्ष इसी समय हाफेड, नेफेड और अन्य सरकारी एजेंसियां प्रतिदिन दो से सवा दो लाख बोरी सरसों की बिक्री कर रही थीं, जबकि इस बार खरीद नहीं करने की वजह से उनके पास स्टॉक ही नहीं है। देश की मंडियों में सरसों की आवक 1,90,000 बोरी से घटकर लगभग 1,60,000 बोरी रह गयी है और आने वाले दिनों में सरसों की मांग बढ़ने की पूरी की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि सरसों की अगली बिजाई के लिए सरसों दाने का सरकार को इंतजाम कर लेना चाहिये नहीं तो विशेषकर छोटे किसानों को दिक्कत पेश आयेगी क्योंकि बड़े किसान पहले से अपने बीज का इंतजाम रखते हैं।

सूत्रों ने कहा कि मौसम खुला न होने की वजह से थोड़ी बहुत मात्रा में सोयाबीन की नयी फसल की मंडियों में आवक शुरू होने के बीच सोयाबीन के भाव में काफी अस्थिरता है और अलग-अलग स्थानों पर इसे 6,000 रुपये लेकर 6,600 रुपये क्विंटल के भाव बेचा जा रहा है। शुक्रवार को शिकॉगेा एक्सचेंज के तेज बंद होने के कारण स्थानीय स्तर पर भी सोयाबीन तेल कीमतों में मजबूती आई।

आम तेजी के रुख तथा त्योहारी मांग के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी सुधार का रुख प्रदर्शित करती बंद हुई।

सूत्रों ने कहा कि बिनौला तेल का भाव फिर से मूंगफली के पर्याप्त नीचे हो गया है। भाव ऊंचा होने की वजह से मूंगफली की मांग कमजोर हुई है जिसकी वजह से मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली जबकि बिनौला की नयी फसल मंडियों में आने से बिनौला तेल के भाव और टूट गये जिससे बिनौला तेल में भी हानि दर्ज हुई।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 8,765 - 8,815 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,600 - 6,745 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,050 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,295 - 2,425 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,760 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,685 -2,735 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,770 - 2,880 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,940 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,850 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,430 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,960 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 6,000 - 6,600, सोयाबीन लूज 6,000 - 6,200 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News