ओयो सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी बनेगी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) होटल कंपनी ओयो की मूल इकाई ऑरैवल स्टेज प्राइवेट लि. के शेयरधारकों ने कंपनी को निजी लिमिटेड कंपनी से सार्वजनिक लि. कंपनी (पब्लिक लिमिटेड कंपनी) में तब्दील करने को मंजूरी दे दी है।
कंपनी पंजीयक के पास दी गयी सूचना के अनुसार इसके साथ कंपनी का नाम ऑरैवल स्टे प्राइवेट लि. से ऑरैवल स्टे लि. हो गया है। हालांकि यह सांविधिक या अन्य नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी की अपने इक्विटी शेयरों को एक या एक से अधिक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराने की योजना है। इसके लिए, कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है।

पिछले सपताह, ऑरैवल स्टे प्राइवेट लि. के निदेशक मंडल ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 1.17 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 901 करने को मंजूरी दी थी।

सूत्रों के अनुसार ओयो आईपीओ के लिये विवरण पुस्तिका एक-दो महीनों में बाजार नियामक सेबी के पास जमा कर सकती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News