परिचालन फिर शुरू करने की खबरों से जेट एयरवेज के शेयर में पांच प्रतिशत का उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:33 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) जेट एयरवेज के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत का उछाल आया। एयरलाइन 2022 की पहली तिमाही में घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने जा रही है। इसके अलावा अगले साल की अंतिम तिमाही में वह छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी।
इन खबरों से बीएसई में कंपनी का शेयर 4.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 4.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.40 रुपये पर बंद हुआ।
ठप पड़ी एयरलाइन के लिए बोली जीतने वाले जालान कालरॉक गठजोड़ ने कहा कि जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में घरेलू परिचालन शुरू करेगी। अंतिम तिमाही से एयरलाइन छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करेगी।
जेट एयरवेज की पहली उड़ान दिल्ली-मुंबई मार्ग पर होगी। अब एयरलाइन का मुख्यालय मुंबई के बजाय दिल्ली में होगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News