सैमको सिक्योरिटीज को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिये सेबी से मंजूरी मिली

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 09:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) शेयर ब्रोकर कंपनी सैमको सिक्योरिटीज को पूंजी बाजार नियामक सेबी से म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की अनुमति मिल गयी है।

सैमको सिक्योरिटीज के संस्थापक जिमीत मोदी ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें सेबी से 30 जुलाई, 2021 को अंतिम मंजूरी मिल गयी।’’
कंपनी पहले ही अपने म्यूचुअल फंड कारोबार के लिये टीम गठित कर चुकी है और उसकी अनिवार्य छह महीने की अवधि के भीतर पहला ‘न्यू फंड ऑफर’ (एनएफओ) पेश करने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुछ महीने पहले वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को म्यूचुअल फंड कारोबार में प्रवेश की अनुमति दी थी।

फ्रंटलाइन कैपिटल सर्विसेज, जेरोधा ब्रोकिंग, बजाज फिनसर्व, वाइजमार्केट एनालिटिक्स, यूनिफी कैपिटल, अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट और हेलिओस कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां भी म्यूचुअल फंड कारोबार में में प्रवेश करने पर विचार कर रही हैं।

ये कंपनियां म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए पहले ही सेबी को आवेदन दे चुकी हैं।

वर्तमान में, 44 म्यूचुअल फंड कंपनियां 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन कर रही हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News