थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2017- 18 करने पर डीपीआईआईटी ने मसौदा रिपोर्ट जारी की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एक कार्य समूह की तकनीकी मसौदा रिपोर्ट को जारी किया है जिसमें थोक मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष को 2011- 12 से बदलकर 2017- 18 करने का सुझाव दिया गया है।
इसके साथ ही रिपोर्ट में औषधीय पौधों, पेन ड्राइव, व्यापारशाला के उपकरण और मोटरसाइकिल के कुछ इंजनों सहित 480 नई वस्तुओं को उसमें शामिल करने का प्रस्ताव भी किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आधार वर्ष को बदलकर 2017- 18 करने से मूल्य स्थिति की और बेहतर तस्वीर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी।
कृषि उपभोक्ता जिंसों में औषधिक पौधों -ईसबगोल, ग्वारपाठा (एलोवेरा) और मेंथाल, मेथी बीज, मशरूम और तरबूज जैसे कई नई उत्पादों को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है।
वर्तमान में इस सूचकांक में कुल मिलाकर 697 वस्तुऐं शामिल हैं। प्राथमिक वस्तुओं में 117, ईंधन और बिजली में 16 और विनिर्मित उत्पादों के समूह में 564 उत्पाद शामिल हैं।
नई प्रस्तावित श्रृंखला में कुल मिलाकर तीनों श्रेणियों में 1,176 वस्तुयें शामिल होंगी। इनमें प्राथमिक वस्तुओं में 131, ईंधन और बिजली वर्ग में 19 और विनिर्मित उत्पादों के वर्ग में 1,026 उत्पाद शामिल होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News