वेदांता के 84,000 कर्मचारियों, व्यापार साझेदारों, परिवारों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 04:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) वेदांता ने मंगलवार को कहा कि उसके 84,000 से ज्यादा कर्मचारियों, व्यापार साझेदारों और साथ ही उनके परिवार के लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दे दी गयी है और उसे उम्मीद है कि अगस्त तक उसकी सभी कार्य स्थलों पर टीकाकरण अभियान पूरा हो जाएगा।

कंपनी ने कहा कि उसकी अलग-अलग जगहों पर उन आगंतुकों को पहली खुराक देने की योजना है जिन्हें अब तक पहली खुराक नहीं मिली है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "वेदांता केयर्स ने 84,000 से ज्यादा कर्मचारियों, व्यापार साझेदारों और साथ ही उनके परिवार को लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दिलायी है जो भारत में अब तक कॉरपोरेट द्वारा चलाए गए सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियानों में से एक है।"
वेदांता अपने व्यापार साझेदारों को कोविड कवच बीमा उपलब्ध कराएगी जिसमें टर्म लाइफ और अस्पताल में भर्ती होने के साथ साथ मृत व्यापार साझेदार कर्मचारी के परिवार के लोगों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की सुविधाएं शामिल है।

बयान के अनुसार वेदांता केयर्स कोविड रिलीफ पहलों के तहत कंपनी ने दीर्घकालीन मानव संसाधन लाभ और बेहतर कोविड-19 कवर देने की घोषणा की है जो अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सेहत सुनिश्चित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News