केन्डेस ने बाजार पैठ बढ़ाने के लिये अर्जुन कपूर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 09:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) घरेलू उपयोग के सामान बनाने वाली कंपनी केन्डेस ने शुक्रवार को बताया कि उसने बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने और ब्रांड को मजबूती देने के मकसद से प्रख्यात फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

केन्डेस के सह-संस्थापक संदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘बेहतर प्रशंसक आधार वाले अर्जुन कपूर को अपने साथ जोड़ने से हमें लक्षित ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। क्योंकि वे युवा, बेहद सक्रिय और हरेक परिवार में लोकप्रिय चेहरा हैं। में उम्मीद है कि अर्जुन कपूर के साथ हमारी भागीदारी कंपनी के लिए लाभदायक होगी।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद उन नए 50 करोड़ भारतीय उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है जो नवीनतम उत्पादों, डिजिटल खरीदारी को पसंद करते हैं। ऐसे में ब्रांड की टैगलाइन ‘स्मार्ट इंडिया का स्मार्ट होम’ को ध्यान में रखते हुए अर्जुन कपूर कंपनी की खास पसंद रहे।

इस भागीदारी के बारे में अर्जुन कपूर ने कहा, ‘‘केन्डेस के साथ जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। यह होम अप्लायंसेज स्पेस में एक प्रख्यात और चर्चित ब्रांड है।’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News