अमेरिकी बाजार में जी5 के प्रवेश की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 12:02 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) अमेरिका में 22 जून को अपना फिल्मों और मनोरंजक कार्यक्रमों के मंच जी5 को शुरू करेगा।
कंपनी वहां बड़ी संख्या में रह रहे प्रवासी भारतीय और भारतीय मूल के लोगों को ध्यान में रखकर यह कदम उठा रही है।

जी5 ने एक बयान में कहा कि यह मंच (स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म) फिलहाल अमेरिकी बाजार में बीटा परीक्षण के दौर में है।

बयान के अनुसार, ‘‘जी5 के लिए अमेरिका अंतिम और सबसे बड़ी शुरूआत है। कंपनी इसके जरिये वहां रह रहे 54 लाख उन भारतीय दर्शकों के साथ बाजार में तेजी से विकास के लिए मंच तैयार कर रही है, जिसका इस सामग्री से गहरा सांस्कृतिक और भाषाई जुड़ाव है।’’
जी5 अमेरिका में आधिकारिक तौर पर इसकी शुरुआत की घोषणा 22 जून को करेगा। यह एक वर्चुअल कार्यक्रम में होगा जहां इसके प्लेटफार्म और कार्यक्रम सामग्री का अनवारण किया जायेगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News