एनएचपीसी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 464 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 464.60 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 258.83 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

एनएचपीसी की कुल आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,094.30 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 2,382.36 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,582.13 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में 3,344.91 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 10,705.04 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व 2019-20 में 10,776.64 करोड़ रुपये रही थी।

एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 3.50 प्रतिशत (0.35 रुपया प्रति इक्विटी शेयर) अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

यह लाभांश 2020-21 के लिये मार्च में दिये गये 1.25 रुपये प्रति इक्विटी अतंरिम लाभांश के अलावा है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2021-22 के दौरान 4,300 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News