रखरखाव से जुड़े कार्यों के कारण एसबीआई की डिजिटल सेवाएं सात मई को होंगी प्रभावित

Thursday, May 06, 2021 - 11:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की डिजिटल सेवाएं शुक्रवार शाम प्रभावित होंगी। इसका कारण बैंक के डिजिटल बैंकिंग मंच का उन्नयन का प्रस्तावित कार्य है।

पिछले महीने रखरखाव से जुड़े कार्यों की वजह से योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) समेत बैंक का डिजिटल बैंकिंग मंच प्रभावित हुआ था।

एसबीआई ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हम रखरखाव संबंधी कार्य सात मई, 2021 को रात 10.15 से आठ मई, 2021 को देर रात 1.45 तक करेंगे। इस दौरान आईएनबी/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हमें ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिये खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है।’’
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और 57,889 एटीएम है। 31 दिसंबर, 2020 की स्थिति के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश: 8.5 करोड़ और 1.9 करोड़ है। वहीं बैंक के यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 13.5 करोड़ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising

Related News

LIC ने अपने नेक्स्ट लेवल डिजिटल मंच के लिए Infosys को चुना

डिजिटल पेमेंट में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमेरिका-चीन को छोड़ा पीछे

डिजिटल पेमेंट में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमेरिका-चीन को छोड़ा पीछे

सितंबर के पहले पखवाड़े में डीजल की बिक्री में गिरावट, मानसून की बारिश से औद्योगिक गतिविधि प्रभावित

बंद हो सकती है गोल्ड से जुड़ी ये बड़ी योजना, इसी माह घोषणा कर सकती है सरकार

वाहन उद्योग ग्राहक, बिक्री के बाद की सेवाओं पर ध्यान देः गडकरी

सुप्रीम कोर्ट का सहारा को आदेश, 15 दिन में जमा करने होंगे 1000 करोड़

आज जारी होंगे अगस्त के थोक महंगाई के आंकड़े, जुलाई में थी 2.04% पर

भारतीय डाक सेवा ने शुरू की नई EV चार्जिंग पहल, हैदराबाद में पहला चार्जिंग स्टेशन

GST Council: धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, हेलिकॉप्टर सेवाओं पर कर घटाकर 5% किया