ओला इलेक्ट्रिक ने वेन बर्गेस को वाहन डिजाइन का प्रमुख नियुक्त किया

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 03:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को कहा कि उसने वेन बर्गेस को वाहन डिजाइन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।

कंपनी, जो इस साल जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश करने के लिए तैयार है, ने कहा कि बर्गेस कंपनी के पूरे उत्पाद रेंज के लिए वाहन डिजाइन की अगुवाई करेंगे, जिसमें स्कूटर, बाइक, कार और बहुत कुछ शामिल होगा।

एक बयान में कहा गया है कि बर्गेस ने अपने शुरुआती करियर में रोल्स रॉयस और बेंटले से लेकर एस्टन मार्टिन और जगुआर लैंडरोवर के साथ काम किया है और उनके पास वाहन डिजाइन का लगभग तीन दशक का अनुभव है।
कंपनी ने बताया कि वह जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार के मुख्य डिजाइनर थे, और फिर जगुआर एफ-पेस एसयूवी के लिए स्टूडियो निर्देशक रहे।

ओला के अध्यक्ष और समूह के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि नेतृत्वकारी टीम में बर्गेस का जुड़ना एक शानदार कदम है और यह कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों में वैश्विक अपील और सौंदर्य को लाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News