रेकिट, व्हाइटहैट जूनियर ने डिजिटल स्वच्छता समाधान तैयार करने के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 06:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन की कंपनी रेकिट और शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी व्हाइटहैट जूनियर ने गुरुवार को एफएमसीजी प्रमुख की सीएसआर पहल ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ’ के तहत डिजिटल स्वच्छता समाधान तैयार करने के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरु करने की घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान मे बताया कि ‘व्हाइटहैट जूनियर स्वस्थ भारत टेक चैम्प प्रोग्राम’ के तहत 50,000 रुपये की 50 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

ये छात्रवृत्तियां स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल ऐप बनाने के लिए दी जाएंगी।
रेकिट एएमईएस के निदेशक रवि भटनागर (बाहरी मालमों और साझेदारी) ने कहा कि हम एक मंच मुहैया कराना चाहते हैं, जो बच्चों को स्वच्छता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

छह माह का यह अभियान तीन चरणों में चलेगा। नये विचारों को सौंपने के लिये यह 12 अप्रैल से 13 मई 2021 तक खुला रहेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News