शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट से निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये डूबे

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 06:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से सोमवार को शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई। शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट से निवेशकों को 8.77 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 1,707.94 अंक या 3.44 प्रतिशत के नुकसान से 47,883.38 अंक पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 1,897.88 अंक की गिरावट के साथ 47,693.44 अंक पर आ गया था।
सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,77,435.5 करोड़ रुपये घटकर 2,00,85,806.37 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 8.60 प्रतिशत के नुकसान में रहा। बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News