स्माल फाइनेंस बैंक ने निवेशकों से 625.50 करोड़ रुपये जुटाये

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 12:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मार्च (मार्च) जयपुर स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने कुछ निवेशकों को शेयर जारी कर 625.50 करोड़ रुपये जुटाये हैं। यह निवेश पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये प्राप्त किया गया।
बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है, बैंक ने क्यूआईपी के तहत 50 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन कर 625.5 करोड़ रुपये सफलता पूर्वक जुटा लिये हैं। यह आवंटन 1,251 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया।
इश्यू 9 मार्च को जारी किया गया था। इसके लिये न्यूनतम मूल्य 1,181.06 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। क्यूआईपी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों दोंनों तरफ से अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ। क्यूआईपी को सावरेन संपत्ति कोषों, वृहद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों, जीवन बीमा कंपनियों और घरेलू म्युचुअल फंड से निवेश प्राप्त हुआ है।
इश्यू के तहत जिन्हें पांच प्रतिशत से अधिक इक्विटी आवंटन किया गया उनमें - सिंगापुर सरकार (26.69 प्रतिशत), सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (5.91 प्रतिशत), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (23.60 प्रतिशत), और स्माल कैप वर्ल्ड फंड, इंक (39.66 प्रतिशत) जारी किया गया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News