दो लोगों ने 1.61 करोड़ रुपये का भुगतान कर भेदिया कारोबार का मामला निपटाया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 11:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) दो व्यक्तियों ने कुल 1.61 करोड़ रुपये का भुगतान कर बाजार नियामक सेबी के साथ कथित भेदिया कारोबार के मामले को निपटाया है। ये सौदा डीसीबी बैंक लिमिटेड के शेयरों में किया गया था।
ये व्यक्ति राजगोपालाचारी वेंकटेश और रवि कुमार वडलमणी हैं। इन लोगों पर डीसीबी के शेयरों में भेदिया कारोबार करने का आरोप लगा था। बैंक से जुड़ी अप्रकाशित मूल्य के लिहाज से संवेदनशील सूचना को जानकारी में रखते हुये भेदिया कारोबार का आरोप था।
वेंकटेश ने जहां 85.5 लाख रुपये का भुगतान किया वहीं विलमणी ने कुल 75.5 लाख रुपये सेबी को लौटाये हैं। सेबी ने इस मामले में सितंबर 2015 और अक्टूबर 2015 के बीच डीसीबी बैंक के शेयरों में हुये सौदों की जांच की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News