अपने 1,500 कर्मचारियों, उनके परिजनों के टीकाकरण का खर्च खुद वहन करेगी रिन्यू पावर

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 02:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) स्वच्छ ऊर्जा कंपनी रिन्यू पावर ने अपने 1,500 कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगवाने का फैसला किया है। कंपनी टीकाकरण के खर्च का बोझ खुद वहन करेगी।
कंपनी ने कहा कि यदि एक परिवार के सदस्यों की संख्या पांच मानी जाए, तो कंपनी करीब 7,500 लोगों के टीकाकरण की लागत का बोझ उठाएगी। देश में 110 गंतव्यों पर कंपनी के कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लोगों को टीका लगवाया जाएगा।
रिन्यू पावर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के टीकाकरण का खर्च वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि देश में 110 गंतव्यों पर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,500 है।
कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में सिन्हा ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित वातावरण में काम करें और टीका लगवाएं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News