अप्रैल-जनवरी में एनसीडी निर्गम से कंपनियों ने 9,100 करोड़ रुपये जुटाये

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 09:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के खुदरा निर्गम जारी करने के माध्यम से कम से कम आठ कंपनियों ने अपने व्यवसाय की जरुरतों को पूरा करने के लिए 9,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई।
इसकी तुलना में, वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जनवरी अवधि में इस रास्ते से कंपनियों ने 14,161 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अधिकांश धनराशि उधार गतिविधियों, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए जुटाई गई है।
गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) ऋण से जुड़े बॉन्ड हैं जिन्हें स्टॉक में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है और आमतौर पर परिवर्तनीय डिबेंचर की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं।
बाजार नियामक सेबी के पास उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 तक चालू वित्त वर्ष में एनसीडी के खुदरा निर्गम जारी करने के माध्यम से आठ संस्थाओं ने कुल 9,118 करोड़ रुपये की धनराशि का संग्रह किया।
फंड जुटाने वाली आठ इकाइयों में मुथूट फाइनेंस, सक्ती फाइनेंस, कोसमट्टम फाइनेंस, केएलएम एक्सिवा फिनवेस्ट, मुथूट फिनकॉर्प, मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स, एडलविस फाइनेंशियल सर्विसेज और पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News