जेएलआर भारत में अगले महीने इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस पेश करेगी

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 02:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने सोमवार को कहा कि वह नौ मार्च को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस की पेशकश करेगी।

कंपनी पहले ही देश में इस मॉडल की बुकिंग शुरू कर चुकी है।

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा, ‘‘लैंड रोवर डिफेंडर के डिजिटल संस्करण की पेशकश पर शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम भारत में जगुआर आई-पेस की पेशकश कर उत्साहित हैं।’’
कंपनी ने आई-पेस के ग्राहकों को चार्जिंग समाधान देने के लिए टाटा पावर के साथ समझौता किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News