उद्योग मंथन में गुणवत्ता, उत्पादकता पर होगा जोर: वाणिज्य मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 12:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह उद्योग मंथन का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित लगभग 45 क्षेत्रों के लिए वेब गोष्ठी की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कवायद का मकसद विनिर्माण और सेवाओं के सभी प्रमुख क्षेत्रों में गुणवत्ता और उत्पादकता पर जोर देना है।

उद्योग मंथन की शुरुआत चार जनवरी को हुई थी।

बयान में कहा गया कि अगले कुछ सप्ताह के दौरान उद्योग मंथन में फार्मा, चिकित्सा उपकरण, क्लोज सर्किट कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स, एयरोस्पेस और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
इसमें कहा गया है कि पिछले चार हफ्तों के दौरान, खिलौने, चमड़ा, फर्नीचर और ड्रोन सहित विभिन्न क्षेत्रों पर 18 वेब गोष्ठी आयोजित की गई हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News