आईआरएफसी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,398 करोड़ रुपये जुटाए

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 11:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से करीब 1,398 करोड़ रुपये जुटाए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुल 31 एंकर निवेशकों को 26 रुपये प्रति शेयर की दर से 3,34,563,007 इक्विटी शेयर जारी किए गए। आईआरएफसी का निर्गम सोमवार को खुलेगा।
इस मूल्य पर आईआरएफसी ने निवेशकों से कुल 1,398.63 करोड़ रुपये जुटाए। इन एंकर निवेशकों में एचडीएफसी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड, सिंगापुर सरकार, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी फंड, कोटक महिंद्रा (इंटरनेशनल) लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News