डीपीआईआईटी 15-16 जनवरी को स्टार्टअप पर वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 06:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय अगले साल 15 और 16 जनवरी को स्टार्टअप पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अधिकारी ने कहा कि इस आभासी शिखर सम्मेलन में घरेलू कंपनियों, एशियाई देशों और अन्य वैश्विक उद्यमों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

इस शिखर सम्मेलन में सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड), भारतीय रिजर्व बैंक, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) और सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) जैसे नियामक प्राधिकरण भी भाग लेंगे। इसके अलावा वैश्विक एवं घरेलू वेंचर कैपिटल फंड भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News