कैट का ‘मेक अमेजन पे’ वैश्विक अभियान को समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) छोटे व्यापारियों के संगठन कैट ने ‘मेक अमेजन पे’ वैश्विक अभियान का समर्थन किया है। यह अभियान ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन को घेरने के लिए चलाया जा रहा है।

इस अभियान का समर्थन करने वालों का आरोप है कि अमेजन कर्मचारियों और पर्यावरण की अनदेखी कर बड़ा लाभ कमाती है। हालांकि, कंपनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘भ्रामक और कुछ निजी हितों की पूर्ति करने वाला’ करार दिया है।

कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘ हम इस वैश्विक अभियान को अपना समर्थन देते हैं। इस अभियान के समर्थकों में गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी, पर्यावरण विद और नस्लीय, कर एवं डेटा न्याय के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ता शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि कैट एक से सात दिसंबर के दौरान ई-वाणिज्य कंपनियों के खिलाफ आक्रामक अभियान ‘एक्सपोज ऑफेंडर्स वीक’ (अपराधियों का भंडाफोड़ सप्ताह) चलाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News