शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 2.24 लाख करोड़ रुपये घटी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 06:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजारों के बुधवार को रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आने के साथ निवेशकों को 2,24,978.33 करोड़ रुपये की चपत लगी।
शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा और 30 शेयरो वाला सेंसेक्स 694.92 अंक यानी 1.56 प्रतिश्त की गिरावट के साथ 43,828.10 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,24,978.33 करोड़ रुपये घटकर 1,72,56,942.95 करोड़ रुपये रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में कोटक बैंक रहा। इसमें 3.22 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टेक महिंदा में भी गिरावट दर्ज की गयी।
दूसरी तरफ केवल तीन शेयरों... ओएनजीसी, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक लाभ में रहे। इनमें 6.25 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

बीएसई में 1,662 कंपनियों के शेयर नीचे आये जबकि 1,126 में तेजी रही। वहीं 176 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News