रिनेसेंस इनवेस्टमेंट सोल्यूशंस एआरसी में 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी एचडीएफसी लि.

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 05:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. ने बुधवार को कहा कि वह रिनेसेंस इनवेस्टमेंट सोल्यूशंस एआरसी (संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी) प्राइवेट लि. में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 49.8 लाख करोड़ रुपये में खरीदेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एचडीएफसी लि. ने बुधवार को रिनेसेंस इनवेस्टमें सोल्यूशंस एआरसी में निवेश के लिये समझौता किया।
एचडीएफसी लि. के अनुसार वह रिनेसेंस इनवेस्टमेंट सोल्यूशंस एआरसी में 49,87,500 रुपये के निवेश के साथ 10-10 रुपये के 4,98,750 इक्विटी शेयर लेगी। यह कंपनी में 19.95 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
रिनेसेंस इनवेस्टमेंट का संपत्ति पुनर्निर्माण कारोबार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी का गठन कंपनी कानून, 2013 के तहत प्राइवेट लि. के रूप में हुआ। इसे कंपनी पंजीयक, मुंबई से 28 अक्टूबर 2020 को गठन प्रमाणपत्र मिला।

कंपनी ने कहा कि इस निवेश के लिये सरकार या नियामकीय मंजूरी की जरूरत नहीं है। हालांकि रिनेसेंस इनवेस्टमेंट को संपत्ति पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिये आरबीआई की मंजूरी की जरूरत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News