सरकार की बिक्री पेशकश के जरिये मिधानी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 03:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम मिश्र धातु निगम लि. (मिधानी) में बिक्री पेशकश के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
कंपनी अप्रैल, 2018 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कंपनी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 438 करोड़ रुपये जुटाए थे।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोलने और रक्षा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से 74 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति से मिधानी के शेयर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे।
मिधानी रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए विशेष इस्पात और सुपर अलॉय का विनिर्माण करती है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।’’
बीएसई में शुक्रवार को मिधानी का शेयर 193.50 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 360 करोड़ रुपये जुटा सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News