इंडिगो पेंट्स ने 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवदेन किया

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 12:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सिकोइया कैपिटल द्वारा समर्थित इंडिगो पेंट्स ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं।

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग मसौदा (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ के तहत लगभग 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि निजी इक्विटी फर्म सिकोइया कैपिटल द्वारा 58,40,000 इक्विटी शेयरों को बेचने की पेशकश की जाएगी।

आईपीओ से मिली धनराशि का इस्तेमाल कंपनी की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।
बाजार सूत्रों के मुताबिक आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस निर्गम की लीडिंग बुक मैनेजर हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News