एनटीपीसी की औरैया परियोजना वाणिज्यिक रूप से चालू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में औरैया परियोजना के तहत 8 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा क्षमता वाणिज्यिक रूप से परिचालन में आ गयी है।
कंपनी के अनुसार परियोजना के अंतर्गत शेष 12 मेगावाट की क्षमता पर काम जारी है और इसके मार्च 2021 तक परिचालन में आने की उम्मीद है।

बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के औरैया में 20 मेगावाट क्षमता की ओरैया सौर पीवी परियोजना के तहत 8 मेगावाट क्षमता सफलतापूर्वक चालू हो गयी है।’’
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार उसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 62,918 मेगावाट (संयुक्त उद्यम और अनुषंगी इकाइयों को मिलाकर) है। कुल क्षमता में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी 883 मेगावाट है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News