ग्लैंड फार्मा ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 1,944 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 02:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) ग्लैंड फार्मा ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ सोमवार से खुल रहा है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की आईपीओ समिति ने आईपीओ के प्रबंधकों के साथ परामर्श करने के बाद एंकर निवेशकों को अंतिम तौर पर 1,29,59,089 शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया। एंकर निवेशकों को ये शेयर आवंटन 1,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया गया है।

कंपनी ने कहा कि इस कीमत पर उसने एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी का आईपीओ नौ से 11 नवंबर तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर 1,490 रुपये से 1,500 रुपये कीमत दायरा तय किया है।

कंपनी के एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, नोमुरा, गोल्डमैन सैश, मॉर्गन स्टेनली, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फिडिलिटी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचएसबीसी ग्लोबल इंवेस्टमेंट फंड, स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड और द स्कॉटिश ओरिएंटल स्मॉलर कंपनीज ट्रस्ट शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News