यूनियन बैंक ने सस्ते किये आवास ऋण

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 09:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आवास ऋण की विभिन्न श्रेणियों के लिये ब्याज दरें कम की हैं। बैंक ने एक विज्ञप्ति में रविवार को इसकी जानकारी दी।

बैंक ने कहा कि 30 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गयी है। महिला आवेदकों को इस तरह के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह महिला आवेदकों को ब्याज कुल 0.15 प्रतिशत सस्ता पड़ेगा।

बैंक ने कहा कि उसने 31 दिसंबर 2020 तक आवास ऋण के लिये प्रसंस्करण शुल्क भी शून्य कर दिया है। बैंक ने आवास ऋण टेकओवर करने की स्थिति में 10 हजार रुपये तक की छूट की भी पेशकश की है।

बैंक ने कहा कि ये छूट एक नवंबर 2020 से लागू हैं। इनके अलावा वाहन व शिक्षा ऋण भी प्रसंस्करण शुल्क हटा दिया गया है।

उसने कहा, ‘‘त्योहारी सीजन को देखते हुए खुदरा व एमएसएमई खंड पर ध्यान देते हुए कई वित्तपोषण अभियान शुरू किये गये हैं।’’
बैंक को उम्मीद है कि कर्जदार बैंक की ओर से पेश की जा रही कम ब्याज दरों का लाभ उठाएंगे और कर्ज लेंगे।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News