डॉ रेड्डीज ने कोविड-19 के स्पूतनिक वी टीके के नैदानिक परीक्षण के लिये करार किया

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 01:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रूस में कोरोना वायरस महामारी के लिये विकसित टीके स्पूतनिक वी का भारत में नैदानिक परीक्षण करने के लिये जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।

कंपनी टीके के नैदानिक परीक्षण में परामर्श प्रदान करेगी। जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बिराक) का गठन किया है।

डॉ रेड्डीज ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘यह भागीदारी डॉ रेड्डीज को टीके के नैदानिक परीक्षण के लिये बिराक के कुछ परीक्षण केंद्रों की पहचान करने और उनका इस्तेमाल करने की सहूलियत देगी।’’
डॉ रेड्डीज ने इस महीने की शुरुआत में रूस प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ मिलकर भारत में स्पूतनिक वी टीके के नैदानिक परीक्षण के लिये भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी प्राप्त की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News