मॉयल ने दूसरी तिमाही में 7.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 07:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी मॉयल ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 7.33 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 88.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
मॉयल ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा है कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से नहीं की जा सकती।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 333.20 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 306.30 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 324.55 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 201.85 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन से कई तरह की दिक्क्तें पैदा हुईं। इससे उसका कारोबार और मुनाफा दोनों प्रभावित हुए हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News