भारत को सतत आर्थिक वृद्धि के लिये प्रमुख निर्यातक देश बनना होगा: कांत

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 11:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर भारत को वृद्धि के रास्ते पर सतत रूप से आगे बढ़ना है तो वैश्विक बाजारों की ओर देखना होगा और प्रमुख निर्यातक देश बनना होगा।

‘पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया’ (पीएएफआई) के ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए कांत ने यह भी कहा कि कोई भी देश बिना अमेरिकी बाजार में अपनी पैठ बनाये बिना, समृद्ध नहीं हुआ और भारत को पूरी मजबूती के साथ इस दिशा में काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह समझना चाहिए कि वैश्वीकरण पिछले कुछ दशकों में आबादी के बड़े हिस्से को तरक्की के रास्ते पर ले गया। अगर भारत को वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ना है, वैश्विक बाजारों की ओर देखना होगा और प्रमुख निर्यातक देश बनना पड़ेगा।’’
नीति आयोग के सीईओ ने कहा, ‘‘हम वैश्विक बाजारों में पैठ के बिना लंबे समय तक उच्च वृद्धि दर को बनाये नहीं रख सकते। ’’
उन्होंने कहाकि भारत ने हाल में कोयला, कृषि, एमएसएएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) और खनन क्षेत्रों में कुछ महत्वपूर्ण सुधार किये हैं।

कांत ने कहा कि हर संकट में प्रौद्योगिकी का उपयोग कर लंबी छलांग लगाने का अवसर भी होता है और भारत ने अपनी क्षमता दिखायी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News