फ्लिपकार्ट, अमेजन के त्यौहारी सेल में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का अनुमान : रपट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 11:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) त्यौहारी सेल के दौरान ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के देशभर में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है। बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी टेकआर्क ने बुधवार को अपनी एक रपट में यह बात कही।

रपट के मुताबिक यह अक्टूबर-दिसंबर में होने वाली अनुमानित बिक्री के 36 प्रतिशत से अधिक है। उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने अपनी सालाना त्यौहारी सेल 16 से 21 अक्टूबर तक आयोजित की। जबकि अमेजन की सेल 17 अक्टूबर से लगभग एक महीने तक चलने वाली है।

टेकआर्क की रपट में 2020 में देश में कुल 12.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकने का अनुमान है। इसमें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 4.1 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की उम्मीद है।

कंपनी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैस़ल कवूसा ने कहा कि कोविड-19 ने हम सभी को नए तरीके से कारोबार करना सिखाया है। पूरी तरह से ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियां मांग और आपूर्ति को एकीकृत करने की कोशिश कर रही है। यहां तक कि छोटे शहरों और कस्बों में भी एक ही दिन में डिलिवरी की पेशकश कर रही हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News