माइंडट्री का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़कर 253.7 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 07:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 87.9 प्रतिशत बढ़कर 253.7 करोड़ रुपये हो गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 135 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि समीक्षावधि के दौरान उसकी आय मामूली तौर पर बढ़कर 1,926 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,914.3 करोड़ रुपये थी।

सितंबर अंत तक कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 283 रही। तिमाही के दौरान कंपनी ने 8 नए ग्राहक जोड़े। सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास 21,827 कर्मचारी रहे।

माइंडट्री के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक देवाशीष चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन से मैं प्रोत्साहित और खुश हूं। हमारा दृष्टिकोण नए सामान्य (कोविड-19 के बाद) माहौल में संभावनाओं को नए सिरे से तराशना है।’’
कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.5 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News