सभी चार श्रम संहिताओं के अगले साल एक अप्रैल से लागू हो जाने की संभावना: श्रम सचिव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 08:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) सभी चार श्रम संहिताओं के अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से यानी एक अप्रैल 2021 से एक साथ लागू हो जाने की संभावना है। श्रम सचिव अपूर्व चंद्र ने बुधवार को यह बात कही।

संसद ने हाल ही में संपन्न सत्र में तीन श्रम संहिताओं ‘औद्योगिक संबंध (आईआर) संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य स्थल की दशा संहिता’ को पारित किया है। संसद ने वेतनमान संहिता को पिछले साल पारित किया था।

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने पिछले महीने कहा था कि इस साल दिसंबर तक सभी चार श्रम संहिताओं को लागू करके श्रम सुधारों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। मंत्रालय सभी चार संहिताओं और नियमों को एक ही बार में लागू करना चाहता है।

पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रा ने कहा, "हमने संसद में हाल ही में पारित तीन श्रम संहिताओं के मसौदा नियमों को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया है। हम संबंधित पक्षों की प्रतिक्रिया लेने के लिये नवंबर के मध्य तक मसौदा नियमों को अधिसूचित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम प्रतिक्रिया के लिये 45 दिनों का समय देंगे।’’
उन्होंने कहा कि चारों संहिताओं के एक अप्रैल से लागू होने की संभावना है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News